Ranchi : रांची नगर निगम में आज यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मार्ग तकनीकी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने की. इसमें अपर प्रशासक संजय कुमार, यातायात पुलिस अधीक्षक व डीटीओ अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में लिए गए मुख्य फैसले
पार्किंग की व्यवस्था
- निगम की बाजार शाखा ने शहर में कई जगह पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया.
- समिति ने तय किया कि अधिकारी इन जगहों का भौतिक निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे.
अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
- निगम की इनफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थलों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो.
- अगर कहीं अतिक्रमण मिलेगा तो तुरंत कार्रवाई होगी.
ट्रैफिक जाम से राहत
- डॉ जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक तक अक्सर जाम लगता है.
- टीम को इस रास्ते का अध्ययन कर समाधान बताने को कहा गया.
ऑटो व ई-रिक्शा की जांच
- डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को आदेश मिला कि सभी रूट परमिट की जांच करें.
- बिना परमिट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
चौराहों पर सुधार
- कई जगह गाड़ियों को मुड़ने में दिक्कत होती है.
- पुलिस, डीटीओ और निगम मिलकर इन स्थलों का निरीक्षण करेंगे और सुधार का सुझाव देंगे.
बैठक के अंत में प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि निगम का लक्ष्य लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देना है. उन्होंने साफ कहा कि समिति की सिफारिशों पर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे.
Leave a Comment