Search

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज बैठक कर 21 नवंबर 2025 से शुरू होने वाले “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों और सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ शामिल हुए.

 

लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से दिलाना लक्ष्य

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान में पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जहां आम लोगों से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन, समस्याएं और शिकायतें ली जाएंगी और उनका त्वरित निपटारा किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य

सरकारी सेवाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना. पारदर्शिता बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ना है.

 

शिविरों की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश

शिविर स्थल, काउंटरों की संख्या, दस्तावेज जांच, तकनीकी व्यवस्था, और जनसंपर्क से जुड़ी सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली जाएं. ताकि किसी भी लाभुक को कोई परेशानी न हो.


जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि हर पंचायत के शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय से बुलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकें.

 

आवेदनों के निपटारे में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि शिविरों में मिलने वाले सभी आवेदन और शिकायतों का समय पर निष्पादन करना अनिवार्य है.
अगर आवेदन लेने या निपटाने में किसी तरह की लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

21 नवंबर 2025 को इन पंचायतों में लगेगा शिविर

चतरा, अनगड़ा

खुखरा, बेड़ो

कांची, बुंडू

छापर, बुढ़मू

पंडरी, चान्हो

गड़गांव, इटकी

उरुगुटू और उपरकोनकी, कांके

हुल्सु, लापुंग

बंझीला, माण्डर

नारो, नगड़ी

हरदाग, नामकुम

जयडीहा, ओरमांझी

राहे, राहे

तारुप, रातू

हलमाद, सिल्ली

बारेन्दा, सोनाहातू

अमलेशा, तमाड़

वार्ड-1 (सीएमपीडीआई स्कूल के सामने)

वार्ड-2 (एदलहातू, जोगो पहाड़)

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp