Ranchi : रांची में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की तीन महत्वपूर्ण बैठकों में एमएसएमई योजनाओं के प्रसार, राज्य के निर्यात बढ़ाने और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए कई नई पहलें तय की गईं.
एमएसएमई उप समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रम तेजी से शुरू किए जाएंगे. समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय ने कहा कि एमएसएमई राज्य की आर्थिक रीढ़ है और जानकारी हर व्यवसायी तक पहुंचना जरूरी है.
इम्पोर्ट–एक्सपोर्ट उप समिति की बैठक में 2 दिसंबर को निर्यात बढ़ाने विषय पर विशेष वेबिनार आयोजित करने का फैसला लिया गया. इस वेबिनार में उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने प्रोडक्ट बेचने की प्रक्रिया समझाई जाएगी. बैठक की अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन विवेक टिबड़ेवाल ने की.
युवा उद्यमियों के लिए यूथ एंटरप्रेन्योर उप समिति ने नई कार्ययोजना बनाते हुए बताया कि जल्द ही पॉडकास्ट सीरीज, बिजनेस वर्कशॉप और प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. चेयरमैन मोहित जालान ने कहा कि फोकस एडुकेशन, ट्रेनिंग, सपोर्ट और इंक्यूबेशन पर रहेगा.
तीनों बैठकों में चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, मनीष सराफ तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.



Leave a Comment