Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में आज अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में शहर के रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के साथ बैठक की गई.
बैठक में अपर प्रशासक ने कहा कि स्वच्छ रांची का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब सभी होटल और रेस्टोरेंट अपने स्तर पर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कूड़ा उठाने से लेकर उसके निस्तारण और प्रोसेसिंग तक की पूरी व्यवस्था एक सुव्यवस्थित तरीके से बनाई है.
उन्होंने बताया कि निगम की एजेंसी मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन घरों, भवनों, रेस्टोरेंटों और अन्य जगहों से गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाती है. एकत्रित गीला कूड़ा झिरी स्थित गेल के CBG प्लांट में भेजा जाता है, जहां से बायोगैस और जैविक खाद बनाई जाती है.
अपर प्रशासक ने सभी संचालकों से अपील की कि वे निगम की टीम का सहयोग करें और कूड़ा देते समय गीला-सूखा अलग रखें. अपने प्रतिष्ठानों में दो अलग-अलग डस्टबिन रखना अनिवार्य करें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी प्रतिष्ठान से मिक्स कूड़ा दिया गया, तो उस पर पेनल्टी के साथ ट्रेड लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
बैठक में मौजूद रेस्टोरेंट और होटल संचालकों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और कहा कि वे स्त्रोत पर कूड़ा अलग करने की व्यवस्था पूरी तरह लागू करेंगे. बैठक में सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, राहुल यादव, जोनल सुपरवाइजर, पीएमसी प्रतिनिधि और अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे.



Leave a Comment