Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के निजी सहायक (पीए) का सरकारी आवास रांची जिला प्रशासन ने गुरुवार को बलपूर्वक खाली करा लिया. यह कार्रवाई कांके रोड स्थित सीएम सचिवालय के सामने वाली गली में की गई.
जानकारी के मुताबिक यह आवास भवन निर्माण विभाग से संबंधित था और इसे किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित किया जा चुका था. पूर्व मुख्यमंत्री के पीए लंबे समय से इस सरकारी आवास में रह रहे थे और इसे खाली नहीं कर रहे थे, जिसके कारण नए आवंटिती को परेशानी हो रही थी.
इस आवास को खाली कराने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पहले रोक लगाई गई थी. यह रोक गुरुवार को हटा दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. हाईकोर्ट से रोक हटते ही रांची जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस बल की उपस्थिति में आवास को खाली कराया गया.



Leave a Comment