Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत हुआ.
शिविर में सीसीएल के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और कई अन्य लोग शामिल हुए. सबने उत्साह से रक्तदान किया. इस शिविर में 159 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने की. उन्होंने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदाताओं की सराहना की.
अभी तक सीसीएल के अलग-अलग इलाकों में 17 रक्तदान शिविर हो चुके हैं, जिनमें 1090 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है. यह सीसीएल परिवार के सामाजिक योगदान को दिखाता है.
Leave a Comment