NewDelhi : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली में विरोध करने पहुंची थीं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महबूबा ने रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना बनायी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को संसद तक मार्च निकालने से रोका. लेकिन जब वो नहीं मानीं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जंतर-मंतर ले गयी. (पढ़ें, 15 फरवरी तक खाद्यान्न व्यापारियों का विरोध रहेगा जारी)
#WATCH | PDP leader Mehbooba Mufti detained by police during a protest in Delhi against J&K administration’s anti-encroachment drive in the UT pic.twitter.com/3zovCMzxaT
— ANI (@ANI) February 8, 2023
जम्मू कश्मीर में गुंडा राज-महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने प्रदर्शन करते समय कहा कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है. जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. मुफ्ती ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर हमारी जीविका छीनी जा रही है. हमारे यहां राज्य की अपनी भी एजेंसियां हैं. अब केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों में प्रतियोगिता चल रही है. इतनी तादाद में कहीं बुलडोजर नहीं गये होंगे, जितने कश्मीर में जा रहे हैं. गलत लोगों को हजारों एकड़ जमीन जम्मू कश्मीर में दी गयी और एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के नाम पर लोगों को घरों से निकाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पलामू: वित्तीय साक्षरता व डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ
चीफ जस्टिस को भी महबूबा मुफ्ती ने लिखा था पत्र
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने इससे पहले चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ क्रूरता की जा रही है.उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. लेकिन न्यायपालिका की ओर से इसको लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
इसे भी पढ़ें : नन्हे खान हत्याकांड : प्रिंस खान के भाई बंटी खान को हाईकोर्ट से बेल
एलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी किया प्रदर्शन
वहीं जम्मू कश्मीर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ एलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी प्रदर्शन किया. रकीब अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रेजिडेंसी रोड पर स्थित प्रताप पार्क के पास एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक की ओर बढ़ने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने इस अभियान को “जन-विरोधी” और “गरीब-विरोधी” करार देते हुए इसे तुरंत रोके जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : अडानी लोन मामले में RBI के गवर्नर बोले, बैंकों ने कंपनी की ताकत और फंडामेंटल को देखकर दिया लोन




