Search

बिरसा मुंडा जेल परिसर में सरना झंडा लगाने की अनुमति के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन

Ranchi :   प्रकृति पूजक सरना धर्मावलंबियों ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा परिसर में सरना झंडा स्थापित करने की अनुमति मांगी है. सरना धर्म प्रार्थना सभा रांची महानगर के अध्यक्ष सुभानी तिग्गा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार परिसर में सरना झंडा गाड़ने की अनुमति के लिए ज्ञापन सौंपा.

 

सरना झंडा आदिवासियों का आध्यात्मिक ध्वज 

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया है कि धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास और कारा परिसर में सरना झंडा स्थापित किया जाए. यह झंडा आदिवासियों की आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सरना धर्मावलंबियों का आध्यात्मिक ध्वज भी है. जो कैदियों के जीवन में प्रकृति प्रेम, पर्यावरण संरक्षण का संचार करता है. ज्ञापन में कहा गया कि इस पहल का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों में आध्यात्मिक जागृति पैदा करना है. उनके मन में शांति और भाईचारा पैदा कर उन्हें सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है.

 

धरती हमारी मां है, प्रकृति हमारा धर्म 

इस अवसर पर सरना धर्म अगुवा गोयना कच्छप ने कहा कि जिस दिन कारा परिसर में सरना झंडा स्थापित होगा. उस दिन वहां कैदियो के बीच में सरना के प्रति आस्था जागृत होगी. प्रकृति के प्रति लगाव होगा. इसके साथ ही प्रेम शांति और  भाईचारगी का संदेश भी मिलता रहेगा.        

 

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल                                                                          

प्रतिनिधिमंडल में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय संरक्षक अजय तिर्की, राष्ट्रीय संगठन सचिव गैना कच्छप, धर्म अगुवा बिगलाहा उरांव, कोषाध्यक्ष सीता खलखो, सुनीता कच्छप, मालती कच्छप, शांति तिर्की, ज्योति उरांव, मुन्नी पाहन समेत अन्य शामिल थे. 

Follow us on WhatsApp