Dhanbad : धनबाद के टाउन हॉल में गुरुवार को पीरियड फेस्ट का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य माहवारी पर जागरूकता बढ़ाने और समाज में फैली झिझक व मिथकों को तोड़ना था. कार्यक्रम का आयोजन गेल गैस लिमिटेड व सच्ची सहेली के सहयोग से किया गया. मुख्य अतिथि डीसी आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि माहवारी शर्म नहीं, गर्व की बात है. माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. इस पर चुप्पी तोड़नी होगी. खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है.
कार्यक्रम के तहत पैड यात्रा भी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर माहवारी शर्म की नहीं, गर्व की बात है का नारा बुलंद किया. रैली के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज से शहर का माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा. बच्चों ने सैनिटरी पैड के आकार के कार्ड बनाकर उन्हें हाथों में लिया और ढोल की थाप पर नाचते-गाते शहरवासियों को जागरूक किया.
गौरतलब है कि गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली की सीएसआर पहल के तहत धनबाद के 16 सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट नव चेतना कार्यक्रम पहले से ही चल रहा है. इसके तहत छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल लड़कियों को नहीं, बल्कि लड़कों को भी इस संवेदनशील विषय पर सही जानकारी देना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment