Search

सिर्फ शोकॉज या कार्रवाई से काम में तेजी नहीं आएगी, रचनात्मक सोच व ठोस कार्य योजना भी है जरूरी : मंत्री शिल्पी

Ranchi :  कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सोमवार को अचानक कृषि निदेशालय पहुंची. वहां उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली. लेकिन अफसरों के पास पूरा डेटा नहीं रहने पर मंत्री ने कहा कि ये जरूरी नहीं की योजनाओं की सुस्ती पर अधिकारियों को शोकॉज या कार्रवाई ही की जाए. रचनात्मक सोच और ठोस कार्य योजना के जरिए भी योजनाओं को गति प्रदान किया जा सकता है. मंत्री ने इस बात पर भी फोकस किया कि कैसे उन अड़चनों को दूर कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. 

 

मंत्री ने किसान कॉल सेंटर का भी लिया जाएजा

कृषि मंत्री ने कृषि निदेशालय में संचालित किसान कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण भी किया. इस क्रम में उन्होंने कॉल सेंटर से किसान को फोन लगा कर विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी देने की प्रक्रिया को समझा. मंत्री की उपस्थिति में किसान को फोन लगाकर उसकी परेशानी के बारे में जानकारी पूछी गई. इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को कॉल सेंटर में कार्यरत ऑपरेटरों को विभाग की योजनाओं से अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया. साथ ही मंत्री ने किसानों से टोल फ्री नंबर 18001231136 पर कॉल कर कृषि से संबंधित परेशानी को साझा करने और समाधान की जानकारी लेने की अपील की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp