Kolkata : स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी G.O.A.T दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. मेसी के साथ उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे. उनका स्वागत किया गया. उन्होंने स्टेडियम का दौरा किया. मेसी की झलक पाने के लिए हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया.
फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला लियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा उस वक्त अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया, जब सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के अंदर हालात बेकाबू हो गए.
इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया है. उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं. स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की. टेंट भी गिराए. लैप ऑफ ऑनर के बाद वह स्टेडियम से जल्दी निकल गए. जिससे फैंस नाराज हो गए.
फैंस का कहना है कि बेहद निराशाजनक घटना. वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे. हम कुछ भी नहीं देख पाए. विजिबिलिटी भी अच्छी नहीं थी. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली वे 10 मिनट आए और चले गए.
इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया. मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे. तो फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया. हमें 12 हजार का टिकट मिला था, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए.
मेसी को हैदराबाद में एक एग्जीबिशन मैच में भी हिस्सा लेना है. मेसी के साथ उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे. तीनों अब हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं.
हालांकि, इस पूरे हंगामा से प्रशासन और आयोजकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. महंगे टिकट के बावजूद फैंस मेसी को 10 मिनट देख पाए, जबकि उनका कार्यक्रम डेढ़ बजे से शुरू होना था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment