Search

मेटा ने नया ऐप Threads लॉन्च किया, एलन मस्क की ट्विटर को देगा सीधी चुनौती

LagatarDesk : माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट मेटा ने नया ऐप थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया है. यह ऐप एलन मस्क की सोशल मीडिया साइट ट्विटर को सीधी टक्कर देगी. थ्रेड्स ऐप, फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का टेक्स्ट वर्जन है. इस ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने तैयार किया है. ट्विटर की तरह थ्रेड्स ऐप में भी यूजर्स को रियल टाइम फीड मिलेगी. इसके फीचर्स और इंटरफेस ट्विटर से काफी मिलते हैं. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/education-minister-chandrashekhar-met-lalu-yadav-amid-ruckus-in-bihar-shibha-department/">बिहार

शिभा विभाग में बवाल के बीच लालू यादव से मिले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर)

एप्पल और एंड्रॉइड दोनों ऐप स्टोर में ऐप मौजूद

थ्रेड्स ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में एप्पल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. यूजर्स इस ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने थ्रेड्स पर अपने अकाउंट बनाये हैं. इस ऐप पर पोस्ट को को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का विकल्प मौजूद है. यह सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : उमेश">https://lagatar.in/umesh-singh-lockup-death-case-hc-directs-government-to-give-5-lakh-compensation/">उमेश

सिंह लॉकअप मौत मामला : HC का निर्देश, 5 लाख मुआवजा दे सरकार, पुलिस पर करें कार्रवाई

थ्रेड्स पर पोस्ट की लिमिट 500 शब्‍दों की होगी

थ्रेड्स में पोस्ट की लिमिट 500 शब्‍दों की दी गयी है. जबकि ट्विटर में 280 वर्ड की लिमिट है. इसके अलावा थ्रेड्स में पांच मिनट तक के वीडियो लिंक या फोटो को भी एड किया जा सकता है. इसके जरिए कम्युनिटीज करंट और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए एकसाथ आ सकते हैं. इसके जरिए आप अपने फेवरेट क्रिएटर्स के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं. अपने आइडिया और ओपिनियन को शेयर कर आप अपनी एक लॉयल फॉलोइंग भी बना सकते हैं. इसमें इंस्टाग्राम के सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू किया गया है. यूजर्स यह नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके ‘थ्रेड्स’ पर कौन जवाब दे सकता है.

जुकरबर्ग ने मस्‍क की चुटकी ली

थ्रेड्स लॉन्‍च करने के बाग मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्वीट करके एलन मस्‍क की चुटकी ली है. जुकरबर्ग ने स्पाइडर मैन की एक तस्‍वीर साझा की है. हालांकि इस फोटो में जुकरबर्ग ने कोई कैप्‍शन नहीं लिखा है. जनवरी 2012 के बाद जुकरबर्ग का यह पहला ट्वीट है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जुकरबर्ग ने एलन मस्‍क की चुटकी ली है. बता दें कि मस्क के जुकरबर्ग को केज फाइट का चैलेंज दिया था. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-constituted-group-of-ministers-to-brainstorm-on-ucc/">मोदी

सरकार ने UCC पर मंथन के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया, कांग्रेस ने यूसीसी को अधकचरा विचार करार दिया

कई जानकारियां कलेक्ट कर सकता है थ्रेड्स

मेटा के इस नये ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐप स्टोर पर उपलब्ध इसकी डेटा गोपनीयता संबंधी जानकारी के अनुसार, थ्रेड्स स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउजिंग, सर्च, आपकी लोकेशन, खरीदारी और संवेदनशील जानकारी’’ सहित व्यक्तिगत जानकारियां कलेक्ट कर सकता है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/lightning-havoc-in-bihar-25-people-died-in-different-districts-cm-announced-four-compensation/">बिहार

में वज्रपात का कहर : अलग-अलग जिलों में 25 लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp