में का बा’ पूछने वाली नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश में मिला जीवनसाथी, लोगों ने कहा-ससुराल बा… इसे भी पढ़ें - एकनाथ">https://lagatar.in/eknath-shinde-factions-attempt-to-capture-the-shivsena-sent-a-letter-signed-by-34-mlas-to-the-governor-seven-mlas-reached-guwahati/">एकनाथ
शिंदे गुट की शिवसेना पर कब्जा करने की कवायद, 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र गवर्नर को भेजा, और सात विधायक गुवाहाटी पहुंचे
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के Forecasting Officer (पूर्वानुमान पदाधिकारी ) ने इस बारिश के समय वज्रपात होने की संभावना जतायी है. और लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहे. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाये और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. बता दें कि बीते 24 घंटे में चतरा, धनबाद जामताड़ा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वज्रपात के साथ वर्षा दर्ज की गई है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी गई है. इसे भी पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-voting-begins-the-fate-of-14-candidates-is-being-decided-security-arrangements-are-being-made/">मांडरउपचुनाव : वोटिंग शुरू, 14 प्रत्याशियों के किस्मत का हो रहा फैसला, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची के मौसम का अगले कुछ दिनों का पुर्वानुमान
23 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, गर्जन अथवा वर्षा हो सकती है. आधिकतम तापमान 33°, न्यूनतम तापमान 23° डिग्री 24 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 33°, न्यूनतम तापमान 23° डिग्री 25 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 32°, न्यूनतम तापमान 22° डिग्री 26 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, गर्जन अथवा वर्षा हो सकती है. आधिकतम तापमान 31°, न्यूनतम तापमान 22° डिग्री इसे भी पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/indian-womens-hockey-teams-won-against-usa-and-ukraine-scintillating-performance-of-jharkhands-sangeeta-and-beauty-dungdung/">भारतीयमहिला हॉकी टीमों ने USA और UKRAINE के खिलाफ जीत दर्ज की, झारखंड की संगीता और ब्यूटी डुंगडुंग का शानदार प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment