Search

एक्शन में मंत्री चमरा लिंडा, छात्रवृत्ति वितरण की धीमी गति पर अफसरों को लगाई फटकार

Ranchi: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सोमवार को छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की. छात्रवृति वितरण की धीमी प्रगति पर अफसरों को फटकार लगाई. अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में छात्रों की छात्रवृत्ति मिलने में देर नहीं होनी चाहिए. बोकारो,चतरा, गिरिडीह में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, कक्षा 1-8 और कक्षा 9-10 और पोस्ट मैट्रिक में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति वितरण की धीमी गति पर चिंता जताई. उन्होंने इन तीनों जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों से कारण पता करने का निर्देश दिया. 

 

समय पर करें छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी कार्रवाई


कल्याण मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारियों को यथाशीघ्र वर्तमान शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के पहले छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को ससमय जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कर लंबित छात्रवृति के आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान करने का भी निर्देश दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp