- जमीन, सड़क और अबुआ आवास से जुड़े मुद्दे रहे प्रमुख
- फरियादी बोले – मंत्री से सिर्फ आश्वासन मिलता है
- सुख सागर को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया
- शिवरिग को कांग्रेस कार्यालय में टाइपिस्ट का दिया काम
Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
सुख सागर को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया
इस दौरान सुख सागर प्रसाद नामक बुजुर्ग भूमि विवाद को लेकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. सुख सागर ने बताया कि उन्होंने जो जमीन खरीदी थी, उसे विवादित घोषित कर दिया गया है. बताया कि वे डीसी के जनता दरबार में भी गये थे, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीसी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए और फरियादी को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
शिवरिग को कांग्रेस कार्यालय में टाइपिस्ट का दिया काम
इसके अलावा रामगढ़ के शिवरिग कुमार रोजगार से जुड़ी समस्या लेकर जनता दरबार पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे कंप्यूटर के जानकार हैं. इस पर मंत्री ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में खाली टाइपिस्ट पद के लिए काम करने का सुझाव दिया और कहा कि वे यहां से कार्य प्रारंभ कर सकते हैं.
फरियादी बोले – मंत्री से सिर्फ आश्वासन मिलता है
जनता दरबार में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थी भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि 3130 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दो चरणों में लगभग 2500 अभ्यर्थियों के परिणाम जारी किए गए हैं. लेकिन 500 अभ्यर्थियों के परिणाम अब भी लंबित हैं. अधिकारी लगातार अगले सप्ताह का हवाला देकर टाल रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि वे मामले की जानकारी लेकर जल्द ही सूचित करेंगी. इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि वे पहले भी मंत्री से उनके आवास पर मिल चुके हैं. तब भी उन्हें यही जवाब मिला था.
जमीन, सड़क और अबुआ आवास से जुड़े मुद्दे रहे प्रमुख
जनता दरबार में 32 से अधिक मामले आए, जिनमें जमीन विवाद, सड़क निर्माण, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य सुविधा जैसे विषय शामिल हैं. मंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए .मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment