- मंत्री ने अस्पताल में दिलाई 90 हजार की छूट व संघ ने 75 हजार की आर्थिक मदद की
Ranchi : रांची से कोलकाता जाने के क्रम में झारग्राम थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुए 'वाइट हॉर्स' नामक बस के चालक मोहम्मद असलम को बस चालक कल्याण संघ की ओर से 75 हजार रुपये सहायता प्रदान की गई. घायल चालक को इलाज के लिए रांची के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी मिलते ही बस चालक कल्याण संघ ने इसका संज्ञान लिया और चालक के इलाज के लिए आगे आई. संघ ने रांची-कोलकाता रूट पर चलने वाले सभी बस चालकों से बातचीत की, जिसके बाद सभी ने मिलकर अपने दो दिन की सैलरी संघ को दी. इस सामूहिक सहयोग से चालक का इलाज संभव हो सका.
संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से भी संपर्क किया जिन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात कर 90 हजार रुपये की राशि माफ कराने में मदद की.
बस चालक कल्याण संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस मालिक ने चालक के इलाज में कोई आर्थिक मदद नहीं दी. उन्होंने केवल एम्बुलेंस भेजकर अस्पताल में भर्ती कराया और फिर कोई हालचाल नहीं लिया. संघ के हस्तक्षेप के बाद बस मालिक से 25 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दिलाई गई.
संघ का कहना है कि वह हमेशा बस चालकों के हित और सहायता के लिए तत्पर रहेगा और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करता रहेगा. इस अवसर पर बस चालक कल्याण संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह, प्रदेश सचिव संजू चौहान और कार्यकारी सदस्य अब्दुल करीम उपस्थित थे.



Leave a Comment