Search

मंत्री शिल्पी नेहा अस्पताल में हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मिलीं, हरसंभव मदद का आश्वासन

Ranchi: झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को दीपाटोली स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की. विमल लकड़ा की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में जुटी हुई है.


मुलाकात के दौरान मंत्री ने विमल लकड़ा की पत्नी कांति बा और समाजसेवी अनिल अभिताभ पन्ना से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली. मंत्री ने विमल लकड़ा को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है और इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.


उन्होंने ईश्वर से विमल लकड़ा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ पहले की तरह खुशहाल जीवन व्यतीत करें. गौरतलब है कि विमल लकड़ा झारखंड के प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp