Search

मुहर्रम को लेकर रांची का ट्रैफिक रूट बदला, पर नहीं कटेगी बिजली

Ranchi: मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने राजधानी रांची का ट्रैफिक रुट छह जुलाई को बदल दिया है. यह बदलाव छह जुलाई को सुबह 10 बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा. वहीं मुहर्रम में बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. इसे लेकर झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम भी सूचना जारी कर चुका है. जारी सूचना में कहा है कि ताजिया, वाहनों पर लगे साउंड सिस्टम व झाकियों की अधिकतम ऊंचाई चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


इन मार्गों पर वाहनों का परिचालन होगा वर्जित 


•    किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक में परिचालन बंद रहेगा.
•    शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा.
•    सुभाष चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर के तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
•    कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक में में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
•    चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
•    प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
•    पुरुलिया रोड से सर्जना चौक तक परिचालन बंद रहेगा.
•    एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड तक परिचालन बंद रहेगा
•    सुजाता चौक से मेन रोड की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
•    वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 
•    कर्बला चौक से रतन पीपी चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 
•     कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 
•    जैप वन कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
•    मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 
•    तुलसी चौक से अम्बेडर चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 
•    रांची शहर के अन्य मार्गों में भी यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा.

 

Follow us on WhatsApp