Ranchi: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुआ है. स्पेशल ब्रांच के इनपुट के आधार पर उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टाटीसिल्वे के महिलोंग से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
अवैध शराब के कारोबारियों के द्वारा घर के अंदर अवैध शराब फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.