Search

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को मंत्री सुदिव्य कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 Ranchi :  झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने आज नेपाल हाउस, रांची में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसका पहला पड़ाव खूंटी होगा.

यह पहल राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषदऔर झारखंड विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गयी है. इस भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ना है, जो रांची स्थित विज्ञान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते.  

 

यह प्रयास न केवल विज्ञान को गांव-गांव तक पहुंचाएगा, बल्कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को भी सशक्त बनाएगा. यह पहल राज्य में विज्ञान शिक्षा को समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp