Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड के मिशन निदेशक ने आज सभी सेल और कार्यक्रमों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में मिशन निदेशक ने सभी सेल/कार्यक्रमों को आगामी छह माह की कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
उन्होंने यह भी कहा कि सभी टीम प्रत्येक माह एसआरएम (SRM) विजिट सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं की प्रगति का नियमित मूल्यांकन हो सके और जमीनी स्तर पर कार्य में सुधार लाया जा सके. बैठक में एनएचएम के सभी सेल एवं कार्यक्रमों के अधिकारी और परामर्शदाता मौजूद रहे.
Leave a Comment