Search

झारखंड में मिशन वात्सल्य ठप, बाल अधिकारों की रक्षा करने वाले खुद अधिकारों से वंचित : भाजपा

Ranchi : भाजपा ने झारखंड में मिशन वात्सल्य योजना की बदहाल स्थिति को लेकर हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाली इस महत्वपूर्ण योजना को पूरी तरह ठप कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी पूरे राज्य के बच्चों को सुरक्षा और न्याय दिलाने का काम करते हैं, वही आज अपने वेतन और अधिकारों से वंचित हैं.

 

अजय साह ने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत कार्यरत सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, जेजेबी सदस्य, सोशल वर्कर, आउटरीच वर्कर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और शेल्टर होम स्टाफ को पिछले 12 महीनों से वेतन नहीं मिला है.

 

उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ में दबे हैं, जबकि कुछ स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अकाउंटेंट संतोष कश्यप मानसिक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती हैं.

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार समय पर निधि भेज रही है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास बाल अधिकारों के नाम पर पोस्टरबाजी और प्रचार-प्रसार के लिए तो पैसे हैं. लेकिन उन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए नहीं, जो जमीनी स्तर पर बच्चों के हक की लड़ाई लड़ते हैं.

 

भाजपा ने मांग की है कि राज्य सरकार मिशन वात्सल्य के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन तुरंत भुगतान करे, ताकि वे फिर से बच्चों के संरक्षण और कल्याण के लिए निष्ठापूर्वक काम कर सकें.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp