Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड की सुदूर टेंड्राउली गांव में रविवार को पांच दिवसीय शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. विधायक जगत माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
टेंड्राउली में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगाः जगत माझी
खिलाड़ियों के साथ विधायक जगत माझी.
विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यहां के युवाओं में हॉकी के क्रेज को देखते हुए आने वाले दिनों में टेंड्राउली में स्टेडियम का निर्माण कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं दो अक्टूबर को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर टेंड्राउली में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के पुरोधा शहीद देवेंद्र माझी के प्रतिमा का अनावरण सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी के हाथों किया जाएगा.
यह थे उपस्थित
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सलेन मानकी, निर्दोष, संजीव गंताइत, प्रखंड सचिव राजू सिंह, पिंटू जैन, कोमल भुंइया, बुधेश्वर उरांव, आशीष गंताइत समेत खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment