Search

आनंदपुर में हॉकी टूर्नामेंट का विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन

टेंड्राउली गांव में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन करते विधायक जगत माझी.

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड की सुदूर टेंड्राउली गांव में रविवार को पांच दिवसीय शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. विधायक जगत माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

टेंड्राउली में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगाः जगत माझी

Uploaded Image

खिलाड़ियों के साथ विधायक जगत माझी.

विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यहां के युवाओं में हॉकी के क्रेज को देखते हुए आने वाले दिनों में टेंड्राउली में स्टेडियम का निर्माण कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं दो अक्टूबर को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर टेंड्राउली में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के पुरोधा शहीद देवेंद्र माझी के प्रतिमा का अनावरण सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी के हाथों किया जाएगा.

यह थे उपस्थित

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की,  सलेन मानकी, निर्दोष, संजीव गंताइत, प्रखंड सचिव राजू सिंह, पिंटू जैन, कोमल भुंइया, बुधेश्वर उरांव, आशीष गंताइत समेत खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp