Search

विधायक जगत माझी ने डेरेवां चौक, सलाय और गुवा पहुंच शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

मनोहरपुर प्रखंड के सलाय ग्राम में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते विधायक जगत माझी.

Nitish Thakur

Goilkera: जल, जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले गुवा गोलीकांड के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा करेंगे.उक्त बातें मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के सलाय ग्राम में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.

जल, जंगल और जमीन से हमारा अस्तित्व : जगत माझी

विधायक जगत माझी ने कहा जल, जंगल और जमीन से हमारा अस्तित्व है, इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है. शहीदों ने आंदोलन की जो लौ जलाई है उसे कभी बुझने नहीं देना है. शहीदों के सपनों को पूरा करना है.यहां निवास करने वाले लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ जल, जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाना है. विधायक ने ग्रामीणों से कहा वह प्रत्येक बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता आयोजित करते है वहां आप अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकते हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि आपकी समस्या का समाधान हो. सलाय से पहले विधायक ने गोइलकेरा के डेरेवां चौक में गुवा गोलीकांड के शहीद ईश्वर सरदार के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.डेरेवां और सलाय के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ गुवा पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की.

यह थे उपस्थित

इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, पूर्व जिप सदस्य बमिया माझी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, मोहम्मद तबारक, बंधना उरांव, इजहार रही, लक्ष्मी नारायण लागुरी, मुखिया उदय चेरेवा, सोमवारी बहन्दा, मोहम्मद उमर, मुखिया सोहन माझी, आंदोनलकारी नेत्री मरियम चेरेवा, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश बोदरा, सागर महतो, अमर सिंह सिद्धू, सोनू सिरका, मुकेश रजक, सुखमती कोड़ा, बहादुर मुर्मू, संजीव गंताइत समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp