Dhanbad: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ द्वारा आयोजित भव्य जयंती समारोह में डुमरी विधायक जयराम महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
विधायक महतो ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र निर्माण और देश की एकता में उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया. अपने संबोधन में विधायक जयराम महतो ने सरदार पटेल के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकता और अखंडता की अटूट डोर में पिरोने का कार्य किया. उनका जीवन आज भी राष्ट्रसेवा का सबसे बड़ा प्रेरक उदाहरण है. उन्होंने समारोह में उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे पटेल के विचारों और दृढ़ इच्छाशक्ति को अपनाकर देशहित में अपना सक्रिय योगदान दें .
बिहार की महनार सीट पर करेंगे चुनावी प्रचार
जयराम महतो ने इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी का भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने घोषणा की कि वह जल्द ही वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट पर प्रचार करने बिहार जाएंगे.
उन्होंने बताया कि वह महनार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मैथ मस्ती के प्रसिद्ध शिक्षक बिपिन सर के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे जो जाने-माने शिक्षाविद् खान सर के परम मित्र भी हैं.
झारखंड के खनन माफिया पर बरसे
विधायक महतो ने अपने संबोधन में झारखंड की ज्वलंत समस्याओं को आड़े हाथों लेते हुए राज्य में फैलते खनन माफियाओं के नेटवर्क पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि राज्य में माफिया तंत्र इतना हावी हो चुका है कि वे खुलेआम पहाड़ तक काट रहे हैं और विडंबना यह है कि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. ऐसे हालात में देश को माफियाओं और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए कई सरदार पटेलों जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि यदि देश को भ्रष्टाचार और माफिया राज से मुक्त करना है तो हमें सरदार पटेल जैसी नैतिक दृढ़ता और संकल्प अपनाना होगा. कार्यक्रम का समापन विधायक महतो द्वारा सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक प्रेरणादायक कविता पाठ के साथ हुआ जिसे उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment