Search

धनबाद: पीएम के जन्मदिन पर विधायक के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Dhanbad : पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही. भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सेवा का संकल्प लिया.


कार्यक्रम के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर दिया है. उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत सफाई अभियान और रक्तदान शिविर से हुई है.उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान और गरीब-असहाय लोगों को भोजन वितरण जैसे सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सेवा और समर्पण की नई परिभाषा गढ़ रहा है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर सेवा कार्यों का आयोजन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान है.रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. मौके पर जिला अध्यक्ष श्रवण राय, मानस प्रसून, युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल, प्रदीप मंडल, बुक्कू मालाकार, सतीश रजक, अमित कुमार, राजाराम दत्ता, तमाल राय सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp