Search

विधायक संजीव सरदार ने जादूगोड़ा में किया स्कूल भवन का शिलान्यास

Jadugoda : पोटका प्रखंड अंतर्गत जादूगोड़ा मोड चौक स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस 2 के प्राचार्य तपन साहू की तीन सालों की मेहनत रंग लाई.

 

शिक्षा विभाग रांची से स्वीकृति के बाद आज मंगलवार को एक करोड़ की लागत से 11 कमरों वाला दो तल्ला स्कूल भवन का पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.

 

इस बाबत संवेदक खुशहाल शर्मा ने कहा कि 11 कमरों का दो तल्ला स्कूल भवन अगले दो सालों में  बन कर तैयार हो जाएगा व विद्यालय को समर्पित कर दी जाएगी. इसकी प्राक्कलन राशि एक करोड़ रुपय है.
 

एक बेंच में बैठते है पांच बच्चे : किरण सोरेन

एक करोड़ की लागत से बन रहा 11 कमरों का दो तल्ला स्कूल भवन का गवाह बनी स्कूल की 883 छात्र-छात्राएं व स्कूल के शिक्षक जहां उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी. इस बाबत ज्यादा खुश दिखी बारहवीं कक्षा की छात्रा किरण सोरेन.

 

 वह कहती है कि स्कूल में कमरे का घोर अभाव है. ऐसे में एक ही बेंच में पांच छात्राएं बैठती है. हमारी पढ़ाई अब खत्म हो जायेगी लेकिन आने वाले पीढ़ियों को भवन बन जाने के बाद कोई दिक्कतें नहीं झेलनी होगी.

 

इस मौके पर विधायक संजीव सरदार, वरिष्ठ  झामुमो नेता शिव चरण मुर्मू, सुधीर सोरेन, मनोज प्रताप सिंह, बिक्रम सिंह, तनु श्री दत्ता,रोहित सिंह परमार वही शिक्षिको की ओर से प्राचार्य  तपन साहू, रीना कुमारी, सोमा महतो, राजली मय टुडू, देवेंद कुमार, शंकर सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp