Search

विधायक सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेः राज्यपाल

  • विधायकों का दायित्व है कि जनता का विश्वास बनाए रखे, सत्ता साधन नहीं है
  • लोकतंत्र स्वस्थ चर्चा से मजबूत होता है, टकराव से नहीं

Ranchi: विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि विधायकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. विधायकों का दायित्व है कि जनता का विश्वास बनाए रखे. सत्ता साधन नहीं है. लोकतंत्र स्वस्थ चर्चा से मजबूत होता है, टकराव से नहीं.

 

बरेली से आठ बार मैं भी सांसद रहा. मुझे किसने वोट दिया, किसने नहीं यह सब नहीं देखा. मैं सबका बनकर रहा. विधानसभा में रचनात्मक संवाद हो. जनता ने जिन अपेक्षाओं के साथ चुना है, उसपर खरे उतरें. जनसरोकार के साथ काम करना ही विधायक की पहचान है. 

 

जनप्रतिनिधि के कार्यों का आकलन रोज के हिसाब से होता है


राज्यपाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि के कार्यों का आकलन रोज के हिसाब से होता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, सहित सामाजिक क्षेत्रों में चुनौतियां भी हैं और अवसर भी. विधानसभा को और अधिक पारदर्शी होना होगा. उम्मीद है कि विधानसभा प्रभावी भूमिका निभाएगी. विधानसभा का सत्र बहस का मंच नहीं है. नीति निर्धारण का केंद्र भी है. पहले विधानसभा एचइसी के भवन में था. आज विधानसभा का अपना भवन है. पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. 


 
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड का निर्माण हुआ


राज्यपाल ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड का निर्माण हुआ. उस समय जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर झारखंड राज्य के निर्माण का निर्णय लिया गया. मैं भी उस समय लोकसभा का सदस्य था. राज्य गठन के पक्ष में मतदान किया. आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. वैशाली को पहला गणतांत्रिक राज्य माना जाता है. विधानसभा लोकतंत्र का केंद्र बिंदू है. जनता और सरकार के बीच सशक्त सेतू की भूमिका निभाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp