Search

धनबाद रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

Dhanbad : RPF व क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (CIB)  के गश्ती दल ने मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित यूटीएस काउंटर के समीप एक मोबाइल चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान प्रिंस अंसारी के रूप में हुई. वह पॉलिटेक्निक रोड के भट्टा मोहल्ले का रहने वाला है. यह जानकारी आरपीएफ के वरीय अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी श्रवण महतो यूटीएस काउंटर के पास सो रहे थे. वह हावड़ा से देर रात धनबाद पहुंचे थे और सुबह उन्हें ट्रेन पकड़ कर पुरुलिया जाना था. इसी दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया.

पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ के गश्ती दल को दी. गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए मोबाइल पर जब फोन किया, तो उसका रिंग आरोपी के पास बजा. युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से श्रवण का चोरी गया नीले रंग का OPPO A15 स्मार्ट फोन बरामद किया गया. आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसआई जीबलाल राम की लिखित शिकायत के आधार पर उसे जीआरपी धनबाद को सौंप दिया गया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp