Search

धनबाद स्टेशन पर रंगे हाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर, यात्रियों ने आरपीएफ को सौंपा

  • नींद में बैठे यात्री का फोन चोरी कर ले गया था

Dhanbad :  धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हर पल सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि पलक झपकते ही चोर कीमती सामान उड़ा ले जाते हैं. धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां चार्ज पर लगाए एक यात्री का फोन चोर ने क्षणभर में गायब कर दिया.

 

गनीमत रही कि बगल में बैठे एक यात्री ने यह पूरी वारदात देख ली और तुरंत पीड़ित को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीड़ित और दूसरे यात्री हरकत में आए और चोरी किए गए फोन के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. धनबाद जंक्शन परिसर में पकड़ा गया व्यक्ति कोई आम यात्री नहीं, बल्कि  मोबाइल चोर था. आरोपी पकड़ में आने के बाद हंगामा करता रहा. लेकिन यात्रियों ने उसे काबू में रखकर रेल पुलिस के हवाले कर दिया.

 

पीड़ित यात्री बलियापुर निवासी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि वह शनिवार सुबह कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था. ट्रेन आने में समय था, इसलिए अपना मोबाइल चार्ज में लगाकर प्लेटफॉर्म पर बैठ गया. इसी दौरान उन्हें  झपकी आ गई. मौके का फायदा उठाकर चोर मोबाइल लेकर फरार हो रहा था. तभी बगल में बैठे एक अन्य यात्री ने पूरी घटना देख ली और मोबाइल चोरी होने की सूचना दी. दोनों मिलकर चोर को पकड़ा और उससे मोबाइल वापस लिया. इसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया .

 

इस संबंध में यात्रियों ने कहा कि स्टेशन परिसर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में यात्रियों को अपने मोबाइल, बैग और अन्य कीमती सामान को लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp