Search

नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी को लेकर मॉकड्रिल, प्रशिक्षण भी दिया गया

Dhnabad: उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी को लेकर मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है.

आपात स्थिति से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

डीडीएमए ने सभी सेंटरों में मॉकड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में उपरोक्त दोनों अस्पताल में अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, महबूब अंसारी व बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मॉकड्रिल किया गया. साथ ही अस्पताल के कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp