Search

मोदी सरकार तानाशाह,  पिछले 11 सालों में लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया : कांग्रेस

 New Delhi : कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल के शासन काल को विफल करार दिया है. कांग्रेस ने आज सोमवार को मोदी सरकार के शासन को देश के संवैधानिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने, जुमलेबाजी करने और सामाजिक ताने बाने को आघात पहुंचाने वाला करार देते हुए कहा कि इस दौरान राज्यों की अनदेखी हुई तथा संघीय ढांचे को कमजोर किया गया है.

 

 

 

 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा नुकसान पहुंचाया है. आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमज़ोर किया है. उसकी स्वायत्तता पर कड़ा प्रहार किया है.  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार जनमत चुराकर वाली सरकार है. पिछले दरवाज़े से सरकारें गिराना हो या एक-दलीय तानाशाही शासन जबरन लागू करना हो, मोदी सरकार इसमें माहिर है.

 

 मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस सरकार में समाज में नफ़रत, धमकी और डर का वातावरण फैलाने की कोशिश जारी है.  दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक तथा कमज़ोर वर्गों का शोषण लगातार बढ़ा है. आरोप लगाया कि  आरक्षण और बराबरी के अधिकार से वंचित रखने की साजिश जारी है. भाजपा-आरएसएस ने देश के जीडीपी विकास दर को 5-6 प्रतिशत की आदत डाल दी, जो यूपीए सरकार के दौरान औसतन आठ प्रतिशत हुआ करता था.

 

खड़गे ने कहा कि सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा करने के बजाय युवाओं से करोड़ों नौकरियां छीन ली गयी हैं, महंगाई से जनता की बचत 50 साल में सबसे कम हो गयी है. आर्थिक असमानता 100 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी है. 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, अनियोजित लॉक-डाउन और असंगठित क्षेत्र पर हथौड़ा चलाकर करोड़ों का भविष्य बर्बाद किया गया.  मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंउ अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामी गंगे, 100 स्मार्ट शहर, सब फेल हुए.  रेलवे का बंटाधार हो गया है. उन्होंने मोदी सरकार पर तानाशही का आरोप लगाया.  

 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि जब चुनौती श्री मोदी के लिए थी तो श्री नड्डा को प्रेस के सवालों का जवाब देने और 11 साल की उपलब्धियां गिनाने क्यों भेजा जा रहा है.  उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सवाल करने वाले अनुकूल चेहरे अब तक नहीं मिले हैं. 

 

उन्होंने कहा, कल हमने प्रधानमंत्री को उनकी सत्ता में 11 साल पूरे होने के मौके पर पहली बार एक अनस्क्रिप्टेड और बिना पूर्व-निर्धारित सवाल-जवाब वाला प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खुली चुनौती दी थी, लेकिन भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा, आज सामने आएंगे, जिन्हें दोपहर 12 बजे प्रेस से बात करने के लिए भेजा गया है, ताकि इन 11 वर्षों की उपलब्धियों का ढोल पीटा जा सके.


 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp