Search

ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी से हो रही मौतों की जिम्मेदार मोदी सरकार : राहुल

NewDelhi : देश के कई शहरों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हल्ला बोला. आरोप लगाया कि इस स्थिति के लिए सरकार(मोदी) जिम्मेदार है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है.

 देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी  और उससे मौत होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत भी ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से हो गयी है.

13 मरीजों की मौत पर राहुल गांधी ने  दुख जताया

   महाराष्ट्र के विरार में भी एक निजी अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत आज हो गयी. इस घटना पर राहुल गांधी ने  दुख जताया है. उन्होंने एक संदेश में कहा, विरार के विजय वल्लभ कोविड सेंटर से दुखद खबर मिली है कि आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गयी.  पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सभी जरूरी मदद मुहैया करायें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp