Lagatar desk : एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस बीच, उन्हें मुंबई के एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने अपने बेबी बंप को स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोनम कपूर का बेबी बंप और स्टाइल
हाल ही में सोनम कपूर को मुंबई के लोअर परेल में एक इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड के इवेंट में देखा गया. इस दौरान उनकी एंट्री पर एक दोस्त उन्हें प्यार से सहारा देते हुए नजर आई. सोनम ने नीले रंग की वैलवेट ड्रेस पहनी थी और अपने बाल खुले रखे थे. चलते हुए उन्होंने कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज़ भी दिए.40 वर्षीय सोनम अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं.
दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा
सोनम कपूर ने नवंबर में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस अवसर पर उन्होंने राजकुमारी डायना बेस्ड गुलाबी रंग की विंटेज ड्रेस पहनी थी, जो 1988 के एस्काडा सूट पर आधारित थी. उन्होंने इस पोस्ट में सिर्फ 'मां' कैप्शन के साथ किसिंग फेस इमोजी भी जोड़ा.इस खबर के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने कमेंट कर कपल को बधाई दी, वहीं परिणीति चोपड़ा ने लिखा -बधाई हो, ममासिटा
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी और फैमिली
सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने 2018 में शादी की थी. 2022 में उनका पहला बेटा वायु हुआ. अब कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment