: ECI में हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई 8 अगस्त को, बसंत की सुनवाई 12 को इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-assembly-speaker-withdraws-suspension-of-all-four-mlas/">विधानसभा
का मानसून सत्र : स्पीकर ने चारों विधायकों का निलंबन लिया वापस
संवैधानिक परंपरा की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाना पड़ा
बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने चारों भाजपा विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद स्पीकर ने चारों विधायकों को निलंबन रद्द कर दिया. स्पीकर ने कहा कि सहमति और असहमति संसदीय परंपरा का अलंकार है. चारों विधायकों को निलंबित किया जाना पीड़ादायक है, लेकिन संवैधानिक परंपरा की रक्षा के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जेपी पटेल, रणधीर सिंह का निलंबन वापस लिया जाता है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mining-lease-case-relief-to-cm-hemant-soren-from-sc-court-verbally-asked-all-parties-to-maintain-status/">BREAKINGखनन पट्टा मामला : SC से CM हेमंत सोरेन को राहत, कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा सभी पक्ष स्टेटस को बनाए रखें [wpse_comments_template]

Leave a Comment