Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के दौरान पक्ष और विपक्ष सभी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने उन्होंने सदन में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की जोरदार मांग की है. प्रदीप यादव ने सदन से आग्रह किया कि विधानसभा इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे.
कहा कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए शिबू सोरेन से बड़ा कोई पात्र नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के योगदानों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. शिबू सोरेन ने झारखंड के अधिकारों, आदिवासी अस्मिता और सामाजिक न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है.
शिबू सोरेन की संघर्ष गाथा और जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करें
प्रदीप यादव ने शिबू सोरेन के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की संघर्ष गाथा और जीवनी को राज्य के विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके और राज्य के इतिहास से परिचित हो सके.
प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि वे शिबू सोरेन के योगदानों को राज्य के विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. इससे नई पीढ़ी को शिबू सोरेन के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी और वे राज्य के इतिहास को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.
सरयू राय ने भी किया समर्थन
जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राष्ट्रीय क्षितिज के रूप में स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए. चाहे वह भारत रत्न के माध्यम से हो या किसी और माध्यम से.
विधायक अरूप चटर्जी ने सीएम से आग्रह किया विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु की प्रतिमा स्थापित की जाए. साथ ही उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए. शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में समाधी स्थल के साथ उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए.
आजसू विधायक ने भी की भारत रत्न देने की मांग
आजसू विधायक निर्मल महतो ने भी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाना चाहिए. साथ ही कहा कि झारखंड में शराबबंदी करना भी शिबू सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विधायक जयराम मगतो ने पारसनाथ पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर शिबू सोरेन, विनोद बिहारी महतो का स्टेच्यू बनाने की मांग की.
Leave a Comment