Ranchi : झारखंड में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार गति पकड़ रहा है. 19 सितंबर 2025 तक इस अभियान के तहत 13,162 शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए जिनसे अब तक 4,00,117 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है.
इन शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं जिनमें हाईपरटेंशन जांच 2,17,513, डायबिटीज जांच 1,97,276, कैंसर ओरल स्क्रीनिंग 1,26,644, कैंसर सर्वाइकल स्क्रीनिंग 33,185, कैंसर ब्रेस्ट स्क्रीनिंग 65,281, टीबी स्क्रीनिंग 62,994 और सिकल सेल स्क्रीनिंग 68,663 शामिल हैं. इसके अलावा एएनसी चेकअप 19,142, टीकाकरण 50,874, एचबी टेस्ट 1,61,404 तथा ब्लड डोनेशन सेवा 1,929 मामलों में दी गई.
अभियान के दौरान एबीडीएम (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) कार्ड 29,034, पीएम-जय सेवा कार्ड 10,420 जारी किए गए. स्वास्थ्य सेवाओं में माइनर सर्जरी 2,456 और मेजर सर्जरी 297 की गईं. साथ ही पोषण परामर्श सेवाएं 1,47,970 और मासिक धर्म स्वच्छता परामर्श सेवाएं 92,710 महिलाओं को दी गईं. एमसीपी कार्ड 6,953 वितरित किए गए और अन्य सेवाएँ 67,657 लोगों तक पहुंचीं.
Leave a Comment