Ranchi : सिविल सर्जन ऑफिस रांची के अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के तहत जिले में अब तक 1594 शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. इन शिविरों में 51,000 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.
शिविरों के दौरान की गई प्रमुख स्वास्थ्य जांच में हाईपरटेंशन जांच 24,562, डायबिटीज जांच 28,284, कैंसर ओरल स्क्रीनिंग 14,163, कैंसर सर्वाइकल स्क्रीनिंग 3,938, कैंसर ब्रेस्ट स्क्रीनिंग 8,891, टीबी स्क्रीनिंग 4,822 और सिकल सेल स्क्रीनिंग 8,980 शामिल रही. इसके अलावा एएनसी चेकअप 4,022, टीकाकरण 3,944, एचबी टेस्ट 6,465 और ब्लड डोनेशन सेवा 171 लोगों को उपलब्ध कराई गई.
स्वास्थ्य जांच सेवाओं के अतिरिक्त एबीडीएम (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) कार्ड 1,819 और आभा कार्ड 2,977 जारी किए गए. वहीं, परामर्श सेवाओं के अंतर्गत 12,602 लोगों को पोषण संबंधी परामर्श और 8,641 महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया गया. अन्य सेवाओं का लाभ 6,829 लोगों ने लिया.
Leave a Comment