Ranchi: रांची जिला प्रशासन ने बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 64,628 लोगों को पेंशन की राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी गई है. इस योजना में वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोगों को हर महीने 1,000 की पेंशन दी जाती है. ये भुगतान आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए सीधे किए गए हैं.
किस योजना में कितनों को मिला पैसा?
वृद्धावस्था पेंशन योजना
– लाभुक: 52,653
– भुगतान अवधि: अप्रैल से मई 2025
– हर महीने 1,000
विधवा पेंशन योजना
– लाभुक: 11,623
– भुगतान अवधि: अप्रैल से जून 2025
– हर महीने 1,000
दिव्यांग पेंशन योजना
– लाभुक: 352
– भुगतान अवधि: अप्रैल से जून 2025
– हर महीने 1,000
जिनका पैसा नहीं आया, वे क्या करें?
जिन लाभुकों को अब तक पेंशन की राशि नहीं मिली है, उन्हें अपने बैंक खाते की आधार लिंकिंग (सीडिंग) की जांच करानी चाहिए. इसके लिए वे अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर सकते हैं.
पेंशन चालू रखने के लिए जरूरी है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
अब पेंशन पाने वालों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवाना जरूरी है. अभी तक 65,142 में से सिर्फ 13,497 लोगों ने ही यह सर्टिफिकेट बनवाया है. प्रशासन ने सभी से जल्द से जल्द DLC बनवाने की अपील की है ताकि पेंशन में कोई रुकावट न आए.
कहां बनवाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट?
गांवों में – पंचायत सचिव या प्रखंड कार्यालय में
शहरों में – अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रांची में
जिला प्रशासन ने सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि वे जरूरी दस्तावेज पूरे रखें और समय पर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनका हक उन्हें लगातार मिलता रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment