Search

इंडिगो की देशभर में 800 से अधिक उड़ानें कैंसिल, कंपनी का दावा, 2300 में से 1500 उड़ाने डेस्टिनेशन तक पहुंची

New Delhi :  खबर है कि आज शनिवार को निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की देशभर में 800 से अधिक उड़ानें कैंसिल रहीं, इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरलाइंस ने आज मीडिया को जारी एक बयान में जानकारी दी कि शनिवार को रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या घटकर 850 से कम पर आ गयी है. 

 

हालांकि एयरलाइंस ने दावा किया कि उसके 95 फीसदी रूट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. कहा है कि 138 में से 135 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट रवाना हो गयी हैं. PTI  के अनुसार  दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई शहरों से शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गयी. हालांकि एयरलाइंस रोजाना 2300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. कंपनी ने दावा किया कि शनिवार को उनकी 1500 उड़ाने डेस्टिनेशन तक पहुंची

 

कंपनी आने वाले दिनों में उड़ान रद्द होने वाली संख्या को और कम करने तथा फ्लाईट्स परिचालन सामान्य करने के लिए प्रयासरत है. आज हैदराबाद से 69, दिल्ली से 106, मुंबई से 109, चेन्नई से  48, अहमदाबाद से 19, जयपुर से  6, चंडीगढ़ से 10, विशाखापत्तनम से 20 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गयी हैं.  

 

इंडिगो संकट के बीच टाटा समूह की एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करने की बात कही है. 

 

इसी बीच केंद्र सरकार ने हवाई किराया फिक्स कर दिया है. अब 500 किमी तक हवाई सफर में 7500 रुपए किराया लगेगा. वहीं 500–1000 किमी तक 12,000, 1000–1500 किमी तक 15,000 और 1500 किमी से ऊपर अधिकतम 18,000 लगेंगे. हालांकि इसमें बिजनेस क्लास शामिल नहीं है.
 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp