Ranchi : रांची नगर निगम ने मोरहाबादी इलाके के वेंडर्स को एक जगह पर व्यवस्थित करने के लिए बिजली ऑफिस के पास 1.36 करोड़ रुपये की लागत से नया वेंडर मार्केट तैयार किया है. पहले चरण में यहां 161 वेंडर्स को जगह मिल चुकी थी.
आज दूसरे चरण में भी आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई. नगर निगम कार्यालय के आठवें तल पर उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की मौजूदगी में ई-लॉटरी के जरिए वेंडर्स को उनके ठिकाने आवंटित किए गए.लॉटरी पूरी होने के बाद उप प्रशासक ने खुद अलॉटमेंट लेटर बांटे और वेंडर्स को बधाई दी. वहीं वेंडर्स ने भी खुशी जाहिर करते हुए निगम के अफसरों और कर्मचारियों को पारदर्शी प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया.इस मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, सूरज प्रकाश सिंह, नगर अभियान प्रबंधक, आईटी शाखा, एनयूएलएम शाखा के कर्मचारी और मोरहाबादी क्षेत्र के चुने गए वेंडर्स मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment