Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां नदी में डूबकर मां और दो बेटियों की मौत हो गई. महिला के पति की सड़क दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है. घटना से दशहरा में परिवार में मातम पसर गया है. घटना गायघाट थाना इलाके की है. मरने वालों में 23 वर्षीय आशा कुमारी, दो साल की बेटी सरस्वती कुमारी और एक साल की राधिका कुमारी शामिल हैं.
गांव वालों ने बताया कि आशा कुमारी अपने दोनों बच्चियों को साथ लेकर नदी किनारे कपड़े धोने गई थी. कपड़े धोते समय उसने बच्चियों को पास में बैठा दिया था.
इसी दौरान दोनों मासूम खेलते-खेलते नदी में जा गिरीं. बेटियों को बचाने के लिए मां भी पानी में कूद गई. लेकिन नदी की गहराई और तेज धारा के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग नदी किनारे जुट गए. स्थानीय गोताखोर हरेंद्र मांझी और उसके साथियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद गायघाट थाना पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
कुछ महीने पहले ही आशा के पति सुशील मांझी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पति की असमय मौत के बाद आशा ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही थी. लेकिन अब नदी में हुई इस त्रासदी ने उसके छोटे बच्चों के भी जीवन का अंत कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों का कहना है कि दशहरे जैसे खुशियों के पर्व पर यह हादसा परिवार और पूरे इलाके के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आया है. गांव वालों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
आशा के जेठ सुनील मांझी ने बताया कि परिवार के लोग कटरा गए हुए थे. लौटने पर जब आशा और बच्चियों को घर पर नहीं पाया तो खोजबीन शुरू की. बाद में पड़ोसियों ने जानकारी दी कि वह नदी किनारे गई है. जब वहां पहुंचे तो तीनों के शव पड़े देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई.
इधर, थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस दर्दनाक घटना से गांव में दशहरा का उत्सव भी फीका पड़ गया और हर कोई परिवार के दुख में शामिल है.
Leave a Comment