Search

रोहतास : ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Rohtas :  जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तिलौथू-डेहरी एनएच पर एक तेज रफ्तार व ओवरलोडेड ट्रक की एक पैसेंजर ऑटो से सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

मरने वालों की नहीं हो सकी है पहचान

मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और एक युवक शामिल हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और कई घंटे तक हाईवे पर जाम लग गया.

 

ओवरलोड होने के कारण चालक ने नियंत्रण खोया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक डेहरी की ओर जा रहा था और जरूरत से ज्यादा माल लदा होने के कारण ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा. उसी दौरान सामने से आ रही ऑटो, जिसमें स्थानीय लोग सवार थे, ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया.

 

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से भारी वाहन को हटाया, जिसके बाद आवगमन सुचारू हुआ. एसपी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. साथ ही, ट्रक के फिटनेस दस्तावेज और ओवरलोडिंग की स्थिति की भी जांच की जा रही है.

 

तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे की वजह ट्रक की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग मानी जा रही है. हालांकि पुलिस हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp