Motihari : मोतिहारी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. मामला मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवारी मलाही गांव की है.
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक बाइक से अपने घर भरवा टोला की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही जान चली गई.
घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बंजरिया थाना पुलिस को दी.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी.
मृतकों की पहचान फुलवार मलाही गांव निवासी भिखारी साह के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और पतरस राय के 19 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. सोनू कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक छह माह का बच्चा है.
हादसे की खबर मिलते ही सोनू और अर्जुन के परिजनों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अंधेरा और संभवतः तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी. एक तरफ गांव में जहां नए साल के जश्न को लेकर लोगों में खुशी का माहौल था. वहीं, दोनों युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने चाहिए, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
लोगों का यह भी कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सड़क पर पर्याप्त रोशनी और संकेतक नहीं होने के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment