Motihari : बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन हत्या, लूटपाट की खबरें आती है. बिहार के मोतिहारी से एक ताजा मामला सामने आया है.
लखौरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह विक्की नामक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय की मदद से घायल को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत अभी नाजुक है.
जानकारी के अनुसार विक्की सोमवार को किसी काम से बाहर जा रहा था तभी गोला पकड़िया विदयालय के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी.
एसपी ने बताया कि सुमन उर्फ विक्की नाम के युवक को गोली मारी गई जिसमें वह घायल हुआ है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कह रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है जिससे उनकी पहचान हो सके.
उन्होंने बताया कि घायल विक्की का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment