Patna : बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनाव के बाद कांग्रेस में आना चाहें तो उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया जाएगा.
इस दौरान पप्पू यादव से महागठबंधन के एकजुट नहीं होने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि अकेला पप्पू यादव एनडीए पर भारी है. आप घबराइये नहीं. बिहार की पूरी जनता एक साथ है और एनडीए को वोट नहीं देना चाहती बल्कि महागठबंधन को वोट देगी. पप्पू यादव ने यह भी जानकारी दी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार में चुनावी सभा छठ के बाद होगा.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान का खेल क्या चल रहा है सो बताइए. सिर्फ महागठबंधन से सवाल मत पूछिए. भाजपा के नेताओं से सवाल पूछे. उन लोगों में एकजुटता कहां है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाह रहे हैं, सबसे बड़ा सवाल बिहार में अभी यही है.
मालूम हो, महागठबंधन में एकजुटता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में एनडीए के नेता महागठबंधन पर हमलावर बने हुए हैं. इस बीच पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही बड़ा ऑफर दे दिया है.
इससे पहले भी पप्पू यादव का बयान आया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी थी. इसके साथ ही उन्होंने तमाम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को अभी ही बड़ा फैसला लेने की बात कही थी. हालांकि, अब उन्होंने महागठबंधन में सब कुछ सही होने की बात कही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment