Search

धनबाद में सांसद खेल महोत्सव 14 नवंबर सेः ढुल्लू महतो

Dhanbad : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की. इस खेल महोत्सव का आयोजन 14, 15 और 16 नवंबर को किया जाएगा. इसमें कुल आठ खेल क्रिकेट, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, मैराथन, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कुश्ती का आयोजन होगा. महोत्सव में न केवल धनबाद लोकसभा क्षेत्र, बल्कि पूरे झारखंड से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सांसद ने यह जानकरी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जल्द ही पंजीकरण कैंप आयोजित किए जाएंगे.सभी खेलों के फाइनल मुकाबले एक ही स्थान पर होंगे जिससे प्रतिभाओं को बड़े मंच पर अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा. सांसद ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें आगे बढ़ाने का मंच उपलब्ध कराना है. साथ ही महोत्सव में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष गतिविधियों की व्यवस्था की गई है.

सांसद ने धनबाद एयरपोर्ट का मुद्दा भी उठाया. कहा कि एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन अब तक राज्य सरकार इस मामले में गंभीर नहीं दिख रही है. एयरपोर्ट बनने से धनबाद समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिलेगी इसलिए इस दिशा में ठोस कदम उठाना आवश्यक है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp