Search

पलामू जिले में सांसद खेल महोत्सव 2 से 14 नवंबर तक- वीडी राम

Medininagar : पलामू जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 2 से 14 नवंबर तक किया जाएगा. यह जानकारी सांसद वीडी राम ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव का शुभारंभ रविवार को शहर के शिवाजी मैदान से पुलिस लाइन तक मैराथन दौड़ से होगा. इस आयोजन का उद्देश्य पलामू के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है. ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें.


सांसद ने बताया कि अब तक 12,208 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों के लिए पंजीकरण कराया है. सभी खेलों का आयोजन जिले के अलग-अलग मंडलों में किया जाएगा. इस बार प्रतियोगिताओं में लड़कियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर खेल को प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि और ऊर्जा बढ़ाना है. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा व सांसद प्रतिनिधि अलख दुबे उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp