Ranchi : बुढ़मू थाना क्षेत्र के बड़का साड़म गांव में 27 अक्टूबर को पाहन खूंट की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से स्वशासन पड़हा सरकार भारत के करीब 300 से 400 लोगों की भीड़ हथियारों से लैस होकर खेत में उतर आई थी.

इसको लेकर बुढ़मू थाना में लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें लिखा है कि लालदेव पाहन की पत्नि गर्भवती महिला (4 माह) समेत पूरे पाहन परिवार पर लाठी-डंडे से हमला किया गया था.
आवेदन में लिखा है कि बिना ग्राम सभा को सूचना दिए ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर खेत में प्रवेश किया और धान की फसल को काटकर ले गए. लालदेव पाहन गांव के परंपरागत पाहन पूजारी हैं, जिनका परिवार इस जमीन पर पीढ़ियों से खेती करते आ रहे है.
धान काटने को मना करन पर गर्भवती महिला पूनम देवी पर भी भीड़ ने लात-घूंसे से वार किया और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया था. पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर इस घटना की जांच की मांग की है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है.
इस मुद्दे को लेकर जब संवाददाता ने स्वशासन पड़हा सरकार भारत से जुडे़ आशिष उरांव से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि गांव आकर बात करिए, हम सामने से बात करेगें, मोबाईल पर बात नहीं करेंगे. देवनाथ टाना भगत ने कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई थी.



Leave a Comment