Ramgarh : सर्किट हाउस, रामगढ़ में रामगढ़ लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशन में उनके जिला सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव–2025 के तहत आयोजित होने वाले रामगढ़ जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी एवं आयोजन को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में रामगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल कार्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों के खेल प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की गई. आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा, प्रतिभागियों के चयन, खेल की श्रेणियों तथा प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर विशेष बल दिया गया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रामगढ़ जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट 2025 को और अधिक सुव्यवस्थित, प्रतिस्पर्धात्मक एवं व्यापक भागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि जिले की उभरती प्रतिभाएं खेल जगत में नई पहचान बना सकें.
टूर्नामेंट की मुख्य विशेषताएं
• प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित होगी:
सब-जूनियर (लड़के/लड़कियां)
जूनियर (लड़के/लड़कियां)
सीनियर (लड़के/लड़कियां)
•जिले के प्रत्येक प्रखंड से टीमों की भागीदारी
• चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने पर जोर
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से खिलाड़ियों को समान अवसर उपलब्ध कराना है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच तक पहुंचाने, खेल भावना को प्रोत्साहित करने और जिले में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का है. रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार,रामगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन सीडी सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सहदेव मांझी, मिथिलेश कुमार, शेखर कुमार, सूरज कुमार, महावीर महतो, विनीत यादव तथा विभिन्न प्रखंडों एवं खेल इकाइयों के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment